नए ड्राईवर की नासमझी, बीच सड़क बंद हुई बाईक, पीछे से बस ने मारी टक्कर, दो घायल, एक गंभीर।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 फरवरी 2023। नेशनल हाईवे पर तेज गति के साथ साथ प्रशासनिक विफलताएं भी हर दिन हादसों का कारण बन रही है लेकिन प्रशासन हाईवे के हादसों के मुख्य कारणों पर ध्यान नहीं देकर केवल निर्माण तोड़ने में लगा हुआ है। गुरूवार को प्रशासन की यह लापरवाही से दो युवकों की जान पर बन आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जैसलसर से आ रही एक बाईक हाईवे पर चढ़ते ही बीच सड़क बंद हो गई एवं उस पर सवार दो युवकों को पीछे से आ रही रोड़वेज बस ने टक्कर मार दी। लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि जब हाईवे के दोनों और सर्विस सड़कें बन कर तैयार हो चुकी है तो फिर भी प्रशासन द्वारा हाईवे पर लगी जालियां पुन: लगा कर अवैध कट बंद क्यों नहीं किए जा रहे। यह बाईक जैसलसर रोड़ से अगर सर्विस रोड़ पर ही चलती तो यह हादसा नहीं होता। इस हादसे में गांव जैसलसर निवासी 40 वर्षीय रूपाराम पुत्र सुरजाराम जाट और गांव डेलवां निवासी 26 वर्षीय कालूराम पुत्र मुन्नीराम मेघवाल को चोटें आई। झंवर बस स्टैण्ड के पास ही हुए इस हादसे में घायल दोनों जनों को निजी वाहनों से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया। यहां से कालूराम को अधिक चोटें होने पर बीकानेर रैफर कर दिया गया। टक्कर मारने वाली रोड़वेज बस को थाने में खड़ा किया गया है।