


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 फरवरी 2023। क्षेत्र में मिठाई का नाम आते ही देशी घी से निर्मित शुद्ध मिठाईयां गोपालदास स्वामी स्वीट्स का ही नाम आता है। 68 वर्षों से बेमिसाल स्वाद के साथ मिठाईयों में विश्वसनीय ब्रांड बने गोपालदास स्वामी स्वीट्स द्वारा अब कस्बे के मुख्य बाजार में एक नई पहल करते हुए नया रेस्टोरेंट फूड़ी वाईब्ज प्रारंभ किया गया है। रेस्टोरेंट में फास्ट फूड की सभी वैरायटी के साथ लजीज सब्जियां व तंदुर रोटी के साथ लंच व डिनर की सुविधा प्रारंभ हो गई है। रेस्टोरेंट का इंटीरियर आकर्षक रूप से बड़े शहरों जैसा डिजायन किया गया है। यहां बर्थडे, एनिवर्सरी पार्टी, ग्रुप मिटिंग व अन्य छोटे बड़े सेलेब्रेशन किए जा सकते है। यहां की शानदार लाइटिंग, म्यूजिक के साथ भोजन का जायका खाने पीने के शौकिन लोगों का मन लुभा रहा है। रेस्टोरेंट के संचालक प्रिशु स्वामी ने बताया कि खाने की सभी तरह की वैरायटी शुद्धता एवं शानदार स्वाद के साथ ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाएगी। रेस्टोरेंट का उद्घाटन गत रविवार को गोपालदास स्वामी परिवार के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी ओमप्रकाश स्वामी ने किया। इस मौके पर स्वामी समाज के भामाशाह तिलोकदास स्वामी जोधपुर, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, भाजपा नेत्री लकेश चौधरी, पार्षद गोपाल छापोला, भरत सुथार, संजय करनानी, श्रवण कुमार सिंधी, डॉक्टर ओमप्रकाश स्वामी, डॉक्टर एसएस नांगल, कुंभाराम घिंटाला, मनोज गिरी गुसांई, विमल भाटी, महावीर माली, रमेश मूंधड़ा, रामकिशन दर्जी, एडवोकेट रणवीर सिंह खीची, सत्यनारायण स्वामी, श्रीगोपाल तापड़िया, सुरेश भादानी, ललित बाहेती, देवीलाल उपाध्याय, प्रदीप जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। गोपालदास स्वामी परिवार के शिव स्वामी, देवकिशन स्वामी, नारायणचंद स्वामी, जगदीश स्वामी, रजनीश स्वामी, अमित स्वामी, सुमित स्वामी, सौरभ स्वामी, विशाल स्वामी, विक्रम स्वामी ने सभी आगुंतकों का आभार जताया।



