April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। मानव मात्र के कल्याण की शिक्षा देने वाले भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक संत रविदास की जयंती कस्बे के गंगा माता मंदिर में रविवार देर शाम रेगर समाज ने मनाई। रविदासजी की 646वीं जयंती समारोह में समाज के रामलाल मौर्य ने कहा कि संत रविदास ने स्त्य, वास्तविकता और कर्म का संदेश दिया था। उन्होंने उस समय के समाज में फैले ढोंग और आडम्बर का विरोध करते हुए कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। इस दौरान समाज के हीरालाल तुनगरिया, चांदरतन तुनगरिया, जयप्रकाश फुलवारिया आदि वक्ताओं ने रविदासजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में मोहनलाल तुनगरिया, शिवरतन तुनगरिया, बिरदीराम तुनगरिया, घीसाराम तुनगरिया, सुगनाराम तुनगरिया, सांवरमल फुलवारिया, संदीप तुनगरिया, गोविंद तुनगरिया, सांवरमल जाजोरिया, भोमाराम जाजोरिया, रामानंद तुनगरिया सहित अनेक बच्चे उपस्थित रहें। सभी सदस्यों ने रविदासजी के भजन कीर्तन किया गया व उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। सोशल मीडिया में भी अनेक युवाओं ने रविदास जी को याद कर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!