


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट के आरोपी युवक को जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल ओमदान ने आज गिरफ्तार कर लिया है। ओमदान ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति परिसर में 3 फरवरी को ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार के साथ नरेन्द्र पारीक पुत्र विनोद कुमार पारीक निवासी डेलवां ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की थी। आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है व कल सुबह उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले के बाद ग्राम विकास अधिकारी संघ ने कार्य बहिष्कार कर दिया था। युवक की गिरफ्तारी के बाद आज क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी संघ के सभी सदस्य अपने कार्य पर लौट आए व ग्राम पंचायतों का कार्य सुचारू हो सका है।