



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। बीदासर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज की मांग को लेकर नेताओं व संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा खासी दौड़ धूप की जा रही है। आज प्रतिनिधि मंडल रेलवे डीआरएम से मिलने पहुंचा। विधायक गिरधारीलाल महिया की अगुवाई में मंडल सदस्यों ने रेलवे के सक्षम अधिकारी डीआरएम को फाटक से क्षेत्र में खड़ी हुई समस्याएं गिनवाई। सदस्यों ने धरनार्थियों की जानकारी देकर क्रमिक अनशन, 40 गांवो में बना विभाजक बना फाटक, सड़क बनने से वाहन भार क्षमता में अप्रत्याशित रूप से हुई वृद्धि सहित अनेक समस्याएं बताई। सदस्यों ने बाना दुर्घटना की चर्चा करते हुए युवक सांवरमल की मौत के बारे में भी जानकारी देते हुए फाटक को जीवन में बाधक साबित होना बताया। महिया ने इसे क्षेत्र के लिए अतिसंवेदनशील मांग बताते हुए अधिकारी से इसे सक्षम स्तर तक भिजवाने की बात कही। विधायक ने नारसीसर-कुचोर फाटक पर स्वीकृत आरयूबी के कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में समिति संरक्षक श्यामसुंदर आर्य, पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना, भाजपा नेता कोडाराम भादू, माकपा नेता दानाराम प्रजापत एवं गंगाराम बाना शामिल रहें।