


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जनवरी 2020। पंचायतों के मतदान में शाम 7 बजे तक क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों में मतदान पूरा हो गया है। ग्राम पंचायत जाखासर, उपनी, बाड़ेला, मिंग्सरिया, इंदपालसर सांखलान, रिड़ी, जैसलसर, बिग्गा, बिग्गाबास रामसरा, कितासर बिदावतान, कितासर भाटियान, कुंतासर, तोलियासर, ठुकरियासर, सतासर, आडसर, सुरजनसर, जालबसर, गुसाइसर बड़ा, समंदसर, बेनिसर, लखासर, बापेउ, राजेडू में मतदान पूरा होने पर बन्द कर दिया गया है। क्षेत्र में 162 बूथों पर मतदान हुवा जिसमे में 112 बूथों पर मतदान पूरा हो गया है। केवल 50 बूथों पर मतदान जांरी है। उपखंड अधिकारी व निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान समाप्त होते ही तुरन्त मतगणना करने के निर्देश दिए हैं। अब शीघ्र ही परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।