May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अगस्त 2022। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स एक गरीब की सहायता के लिए सेतु बना और एक गरीब युवक के खोए हुए 50 हजार रूपए वापस मिल सकें। मंगलवार को कस्बे में धूमधाम से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के नागरिक इसमें शामिल हुए। मोमासर बास निवासी रब्बानी पुत्र अयूब मुगल मोहर्रम के जुलूस में नारे लगाते हुए खुश था परंतु उसकी खुशी कुछ ही देर में काफूर हो गई। मकान निर्माण कार्य में मजदूरी करने वाला रब्बानी कहीं से 50 हजार रूपए लॉन लेकर आया और बदकिस्मती से वह रकम उसकी जेब से गिर गए। मंगलवार शाम युवक ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय में फोन कर रूपए खो जाने की सूचना दी। मंगलवार सुबह रूपए मोमासर बास स्थित कच्चा जोहड़ के पास युवक मुन्ना, इमरान व हाकम को मिले। इस पर इमरान सब्जीफरोश की प्ररेणा से युवकों ने रूपए लौटाने के लिए न्यूज में देने हेतु श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय फोन किया। टाइम्स ने रब्बानी व रूपए मिलने वाले युवकों को आमने सामने कर रूपयों की पूरी तस्दीक करवाई। रूपए 50 हजार एक गुटके की थैली में थे और सभी नोट पांच पांच सौ के थे। रब्बानी द्वारा रूपयों की पहचान सही बताने पर उसे श्रीडूंगरगढ़ कार्यालय में ही रूपए सौंप दिए गए है। रब्बानी ने गद्गद भाव से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुन्ना, रफीक, साहिल, मनोज दरख, जाकिर काजी, मेदि मुगल उपस्थित रहें व सभी ने टाइम्स का आभार जताते हुए रूपए लौटाने वाले युवकों की पीठ थपथपाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीच मे खड़े युवक रब्बानी को मिले खोए हुए 50 हजार रुपए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!