May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अगस्त 2022। राज्य सरकार लंपी चर्म रोग को महामारी घोषित करने पर विचार कर रही है और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लंपी चर्म रोग का कहर चारों और नजर आने लगा है। गांवो में पहुंचने के बाद ये रोग अब खेतों में रहने वाले गौवंश की ओर पहुंच गया है। लंपी स्किन डिजीज के रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहें है। आपणों गांव सेवा समिति के सेवादारों ने लंपी से मृत पशुओं के शव के निस्तारण के लिए पालिका से मांग की है।

गांव पुनरासर में गौवंश के ईलाज के लिए सौंपी दवाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुनरासर के राजकीय पशु चिकित्सालय में देहात भाजपा महामंत्री जगदीश प्रसाद पारीक की प्रेरणा से सीताराम सत्संग समिति कोलकाता ने लम्पी रोग से बचाव के लिए दवाएं चिकित्सालय प्रभारी डॉ पुनम पूरी को सौंपी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि माननाथ, शैलेन्द्र राहड़, पंचायत सहायक रूपाराम नाईं ने उपस्थित 200 पशुपालको को दवाओं का वितरण किया। इस दौरान अमरचंद पारीक ,मोहननाथ, नारायण नाथ, रामनाथ, हड़मानाराम, मनोज कुमार, भगीरथ पारीक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। जगदीश प्रसाद पारीक ने समिति का आभार जताते हुए ग्रामीणों से लंपी रोग की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास करने की बात भी कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पूनरासर में 200 पशुपालकों को दवाओं का वितरण किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीताराम सत्संग समिति कोलकाता द्वारा दी गई गौसेवा में दवाओं का सहयोग।

गांव आड़सर की गौशाला किया छिड़काव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव आड़सर गौशाला में बुधवार को डॉ मुकेश गहलोत के निर्देशन गौशाला में विजयपाल महला ने बीमार पशुओं का ईलाज किया। गौशाला में कीटनाशकों का छिड़काव किया। तथा इस दौरान प्रतिनिधि शिवभगवान जोशी व पूर्व सरपंच भरत कुमार नाई, गौशाला संचालक सरपंच किस्तुराराम नैण, नंदलाल व्यास, हड़मान सोनी, शुभकरण उपाध्याय, किसनकुमार नाई, लालाराम, रतनलाल जोशी, विमल जोशी, पन्नालाल प्रजापत, विखलदास स्वामी, सहित गांव के युवाओं ने सहयोग किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर गौशाला में किया छिड़काव।

गांव बिंझासर में युवाओं ने गौसेवा की पहल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज रक्षाबंधन के दिन गांव के युवाओं ने बेसहारा पशुओं की सेवार्थ पहल करते हुए गांव में डॉक्टर नेतराम के साथ मिलकर टीकाकरण अभियान चलाया। इस दौरान भागीरथ भूकर, दुर्गाराम क‌‌ड़वासरा, सहीराम गोदारा, राजू शर्मा, प्रभु खाती, सीताराम नैण, पूर्णाराम नाई, कानाराम गोदारा, भंवरलाल क‌‌ड़वासरा, पूर्णाराम नैण, डूंगरराम नैण, रामनिवास क‌‌ड़वासरा सहित अनेक युवा उपस्थित रहें व अपनी सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेसहारा गौवंश की बींझासर में युवाओ ने की सेवा की पहल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेसहारा पशुओं को किया टीकाकरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!