May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अगस्त 2022। सूडसर उपतहसील में मिलाया जाना हमारे गांवो की आने वाली पीढियों के लिए समस्या खड़ी करेगी जिसके लिए हम संघर्ष की लंबी लड़ाई लडेंगे। ये बात समदंसर सरपंच प्रतिनिधि ईमीलाल गोदारा व लखासर सरपंच गोवर्धन खिलैरी ने लखासर में लगातार जारी धरने पर कही। खिलैरी ने कहा कि गांव का आम ग्रामीण धरने पर बैठा है और श्रीडूंगरगढ़ में मिलाए जाने की मांग कर रहा है। आज धरने पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, आरएलपी नेता डॉ विवेक माचरा, भाजपा के तोलाराम जाखड़, महेंद्र सिंह तंवर, राकेश खिलेरी, हड़मान खिलैरी, बजरंग सिंह, धन्नेसिंह तंवर, लाधुराम खिलैरी, सज्जन सिंह, पाबूदान सिंह, डूंगरराम, मुकेश खिलेरी, लक्ष्मण सिंह, बेगाराम प्रजापत, बिसनाराम, परताराम, मघाराम, भीखाराम, श्रीभगवान, केसराराम, सरवनराम, जूगल किशोर, रेंवतराम, रामुराम, नानूराम खिलेरी, रामसिंह उपस्थित रहें। वहीं संमदसर से मांगीलाल गोदारा, मघाराम गोदारा, भागीरथ सारण, मामराज गोदारा, दूर्गाराम शर्मा, भंवरलाल शर्मा, मुलतान, खियाराम गोदारा, विजयपाल, रामप्रताप, जगदीश, हरीराम गोदारा व शंकरलाल भादु तथा बिंझासर से नानुराम नेण, सांवतराम, सोहनलाल, तोलाराम, पूरणाराम, गांव झंझेऊ से मनोहर सिंह, अजीत सिंह व भोजास से राजूसिंह, श्रवण सिंह ने विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!