वसुंधरा से लेकर गहलोत व मोदी पर बरसे हनुमान, बताया एसीबी को भ्रष्ट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2023। लोग कहते है मेरे पास युवाओं की फौज है तो मैं कहता हूं कि क्रांति के नायक युवा ही होते है। मैं युवाओं को मौका देने में भरोसा करता हूं और युवा नेताओं का निर्माण करता हूं। ये बात युवाओं को राजनीति में आगे स्थान देने व बुजुर्गों से उन्हें आशीर्वाद देने के आह्वान के साथ रालोपा सुप्रीमो ने श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित महापंचायत में कही। बेनीवाल ने जांच एंजेसियों को सरकार के इशारों पर काम करने वाला बताते हुए कहा कि एसीबी में 80 प्रतिशत से अधिक भ्रष्ट लोग काम कर रहें हे। मोदी ने ईडी व सीबीआई का भय दिखाकर सच्चाई को चुप कर दिया वहीं गहलोत ने आरपीएससी ही भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दी। गहलोत ने पेपर लीक प्रकरण में मामले दर्ज नहीं करवाए वहीं भ्रष्ट अधिकारियों की जांच सीबीआई को नहीं दी। बेनीवाल ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा गहलोत एक ही सिक्के के दो पहलु है और मिलकर राजस्थान में एक बार तु एक बार मैं का खेल खेलते हुए आमजनता के साथ छल कर रहें है। बेनीवाल ने कहा कि सेना को ठेके पर देने का जमकर विरोध किया व मोदीजी को अग्निपथ भी वापस लेना पड़ेगा। उन्होंने अग्निपथ को लेकर बड़ा आंदोलन करने की बात भी मंच से कही। उन्होंने कहा कि यूपी के बाहुबली नेता के सामने सरकार झुक गई है और पहलवानों बेटियों के साथ आरएलपी खड़ी नजर आई और हमने नए लोकसभा भवन के लोकार्पण किया। हनुमान ने कहा कि केन्द्र की भाजपा को किसान के नाम से नफरत हो गई है और गहलोत कर्जमाफी के नाम पर ठग रहें है।

प्रवासियों को याद किया, नशा छोड़ने का आह्वान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनीवाल ने प्रवासियों को याद करते हुए कहा कि यहां के नेताओं के भरोसे नहीं यहां के नागरिकों ने अपने दम पर पुरूषार्थ करके सफलताएं व विकास हासिल किया है। यहां से अनेक नागरिक बाहर गए और आज वे अनेक युवाओं को नौकरी देकर इकॉनोमी को आगे बढ़ा रहें है। बेनीवाल ने युवाओं को नशा छोड़ने की बात कहते हुए कहा कि नेताओं को यही समस्या है कि ये जनता के बीच में क्यों घुमता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर संघर्ष में आरएलपी सरकारों के खिलाफ खड़ी रही है।

सोशल मीडिया का योगदान, नजर आया क्रेज, तेज गर्मी में डटे रहें समर्थक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस दौरान हनुमान बेनीवाल का क्रेज नजर आया और वे चीर परिचित अंदाज में मंच पर आए। खासी गर्मी ने समर्थकों को खूब परेशान किया परंतु वे डटे रहें करीब पांच घंटे से अधिक समय तक पांडाल में डटे रहें। हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे गूंजते रहें। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने रालोपा के आगे बढ़ने व जनता में जागृति के लिए सोशल मीडिया का योगदान बताया। बेनीवाल ने ग्रामीणों व युवाओं का स्थानीय समर्थकों का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रालोपा सुप्रीमो को जैई दी तोहफे में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्थानीय समर्थकों ने पहनाई विशाल माला, दानाराम घिंटाला व विवेक माचरा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बेनीवाल ने पास ही खड़े रालोपा नेता मुकेश जाखड़ के पुत्र अमन के कंधे पर बेनीवाल ने हल रखकर दी शाबाशी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रालोपा की युवा टीम ने हल देकर सम्मान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनीवाल को जैई देने मंच पर पहुंचे क्षेत्र के बुजुर्ग परसाराम बाना सहित अन्य बुजुर्ग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापंचायत में शामिल हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवा किसान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनीवाल ने जताया श्रीडूंगरगढ़ की जनता का आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापंचायत में प्रभावी मंच संचालन विशाल स्वामी ने किया।