सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी, पढें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2023। बहु प्रतीक्षित सफाई कर्मियों की भर्ती पुनः जारी की गई है। राज्य सरकार ने 13,184 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है तथा 19 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष उम्र है तथा राज्य सरकार के किसी भी विभाग, स्ववित्तपोषित संस्था, अर्धसरकारी संस्थान, संवेदक या प्लेसमेंट एजेंसी के पास कार्य करने के 1 वर्ष के अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी। निकाय द्वारा गठित चयन समिति के साक्षात्कार व प्रायोगिक के द्वारा भर्ती होगी। सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए 20 जून से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी।