खेत पड़ौसी ने की धोखाधड़ी, पीड़ित ने करवाया मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2023। खेत पड़ौसी ने धोखाधड़ी की और पीड़ित ने थाने पहुंच कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। रीड़ी निवासी रामप्रताप पुत्र लालूराम जाट ने अपने खेत पडौसी मुन्नीराम पुत्र चौखाराम जाट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया। परिवादी ने बताया कि खियाणी बास रोही में उसका खातेदारी का खेत है और उसके पूर्वी ओर आरोपी का 14 बीघा खेत है। परिवादी खेत के ट्यूबवैल से पानी लेकर आरोपी ने 7 बीघा में सरसों व 5 बीघा में इसबगोल की फसल की। जो दोनों के आधे आधे करने का करार था और प्रार्थी ने बीज बुवाई का खर्च आधा देते हुए उसे 100 पाइप व 40 फुव्वारे सौंपे। परिवादी ने पुलिस को बताया कि फसल पकने पर आरोपी ने झगड़ा करते हुए खेत का रास्ता बंद कर दिया और उसे अपने ही खेत में जाने नहीं दिया। वह 29 मई को भागीरथ जाट, श्रीराम जाट, ओमप्रकाश व जगदीश जाट के साथ आरोपी की ढाणी में गया। आरोपी ने धक्का मुक्की व गाली गलौच करते हुए धमकाया व उपज अपने कब्जे ले ली और पाइप फुव्वारे लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।