गली में खेल रहे थे, पुलिस गाडी को देख कर अंदर भागे, दो मकान मालिकों पर दर्ज होगें मुकदमें। आप भी हो सावधान, गलियों में खेलने वालों पर प्रतिदिन होगी कार्यवाही।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लाकडाउन के दौरान यह देखने को मिल रहा है कि क्षेत्रवासी दिन भर तो घरों में बंद रह कर शाम होते हुए घरों के बाहर सामूहिक रूप से हथाईयों में, युवाओं द्वारा खेलने में लग जाते है। ऐसे में प्रशासन ने लाकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए सोमवार शाम को अधिकारियों ने शहर का राऊंड लिया। शाम करीब छह बजे उपखण्ड अधिकारी की अगुवाई में सीओ धर्माराम गिला, तहसीलदार मनीराम खीचड़, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा श्रीमोहन जोशी, बीडीओ सुनिल छाबड़ा, ईओ भवानीशंकर व्यास आदि राऊंड में शामिल हुए। इस दौरान शहर में बिना कार्य घुमने वालों से समझाईश कर घरों में रहने को पाबंद किया एवं गुट बना कर खेल रहे एवं हथाईयां कर रहे लोगों द्वारा गाडियां देख कर घरों में घुसने पर तीन मकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी उपखण्ड अधिकारी ने दिए। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि यह प्रतिदिन किया जाएगा एवं गलियों में एकत्र होने वाले लोग जिस घर में घुसेगें उसी मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।