


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 31 मार्च 2020। आड़सर बास में करणी माता मंदिर के पास अभी खुले राशन डीलर की दुकान पर भारी भीड़ हो रही है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक और जहां शहर के व्यापारी सोशल डिस्टेसिंग के लिए राशन होम डिलेवरी के इंतजाम करने में जुटें है वहीं राशन कोटे के संचालक इसकी धज्जियां उड़ाने में लगे है। सुबह ही कोटे पर भारी भीड़ से डीलर द्वारा डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करवाने से जागरूक नागरिकों के मन में रोष पैदा हो रहा है। वार्ड के नागरिकों का कहना है कि यहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करवाया जा रहा है जिससे मौहल्ले में भय का माहौल उन्पन्न् हो रहा है। ज्ञात रहें सोमवार शाम घर के बाहर भीड़ करने वाले दो मकान मालिकों पर भी मुकदमे दर्ज करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी दे चुके है ऐसे में इन राशन संचालकों पर भी कार्यवाही हो सकती है। प्रशासन को राशन डीलर को भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए पाबन्द किया जाना चाहिए।
