अंतराष्ट्रीय योग उत्सव प्रारम्भ। श्रीडूंगरगढ़ में।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लॉक स्तर योग आयोजन चल रहा है राजकीय विद्यालय में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2019। विश्व योग दिवस पर उपखंड स्तरीय सामूहिक योग समारोह गुरुवार सुबह 6.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में शुरू हुवा है। जिसमे योग प्रशिक्षक श्याम सुंदर आर्य, ओमप्रकाश कालवा मौजूद प्रशासनिक व गैर प्रशासनिक लोगों को योग से मन व मस्तिष्क को होने वाले लाभ की जानकारी दे रहे है। कार्यक्रम में थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा,भाजपा नेता व बीकानेर के देहात योग प्रभारी तोलाराम जाखड़, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर माली, रामगोपाल सुथार, श्रीगोपाल राठी, हरिकिशन बाहेती, भवानी तावनिया सहित सरकारी कर्मचारी, अध्यापक, अध्यापिकायें आदि शामिल हो रहे हैं। हालांकि गत वर्षों में हुए सामूहिक कार्यक्रमों की तुलना में इस वर्ष का कार्यक्रम संख्यात्मक दृष्टि से फीका ही नजर आ रहा है। सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति है परंतु साधारण जनता नही जुड़ पाई है।