श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2020। नेशनल हाइवे पर शनिवार सुबह हुए हादसे में एक व्यक्ति के जिंदा जलने की घटना से समस्त क्षेत्रवासी स्तब्ध है। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में बने फायर स्टेशन से बमुश्किल2 किलोमीटर की दूरी पर हुए हादसे में ही जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में 1 घंटे का समय लग जाये तो कही दूर होने वाले हादसे का भगवान ही मालिक हो सकता है। हादसा सुबह करीब 5.15 पर ही हो गया था और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तुरन्त फायरब्रिगेड के लिए फोन किया। लेकिन ब्रिगेड की गाड़ी घटना के 1 घंटे तक वहां नही पहुंच पाई। ओर पहुंचने के बाद भी एक चक्कर से दूसरे चक्कर मे पानी लाने गयी गाड़ी फंस गई। ऐसे में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद आम लोगो के साथ मिल कर मिट्टी, बजरी आदि डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मौके पर सभी लोगो का यही कहना था कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो शायद जिंदा जले व्यक्ति को राख होने से पहले बचाया जा सकता था।


पुलिस प्रशासन तो मौके पर, पहुंचा और सक्रिय रहा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घटना के बाद सबसे पहले मौके पर पुलिस ही पहुंची। घटना की गम्भीरता देख उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी तो सीआई, सीओ भी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार मनीराम खीचड़ भी पहुंच गए। पास से गुजर रही विद्युत सप्लाई को बन्द करवाने, यातायात सुचारू करवाने, आग बुझाने में पुलिसकर्मी जुट गए।


घटना का कारण ओवरलोडिंग, लेकिन हादसे के पास से गुजरते रहे ओवरलोड वाहन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शनिवार सुबह हुई दुर्घटना में ओवरलोडिंग ही सबसे बड़ा कारण बनी है और दुःखद बात यह है कि घटना के बाद भी लगातार ओवरलोड वाहन पास से बेरोकटोक गुजरते रहे। सुबह सुबह आने वाले बजरी, पत्थर, खंडा, ईंट, गिरिट आदि से भरे सैंकड़ो ट्रक हर रोज इस हाइवे से ओवरलोड होकर गुजरते हैं। मौके पर खराब हुआ पीओपी के कट्टों से भरा ट्रक भी अत्यधिक वजन के कारण ही खराब हुवा था। और उसमे टकराने वाला बजरी से भरा ट्रक भी ओवरलोड ही था। जानकारों का कहना है कि ओवरलोडिंग के बाद जब ट्रक स्पीड पकड़ लेता है तो उसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो जाता है। सभी का कहना है कि अगर बजरी का ट्रक ऐसे ओवरलोड नही होता तो शायद दुर्घटना की भयवता इतनी अधिक नही होती। घटना के बाद भी वहां से बीसियों ओवरलोड ट्रक पुलिस और प्रशासन के सामने से गुजरे।


आम नागरिक भी जुटे व्यवस्था में
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जब कोई संकट में हो तो हर हाथ मदद को उठे, किसी संत की इसी बात को चरितार्थ किया शनिवार सुबह हुई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ के नागरिकों ओर वहां से गुजरने वाले वाहनों के चालको ने। घटनास्थल पर आपनो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के कार्यकर्ता शूरवीर मोदी की अगुवाई में मौके पर पहुंचे और ट्रकों में लगी आग को बुझाने में, ट्रकों को खाली करने में, यातायात को नियंत्रित कर सुचारू करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। बिग्गा सरपँच जसवीर सारण भी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य मे सक्रिय रहे।

