श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2020। मायानगरी मुम्बई में झीलों की नगरी उदयपुर से बड़े सपनो के साथ पहुंची अभिनेत्री ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामला खुला और परिवार के लोगों के साथ ही दोस्तों और अन्य परिचितों तक पहुंचा तो सभी के पैरों तले जमीन सरक गई। उदयपुर में रहने वाले परिजन मुंबई पहुंचे और शव की अंतिम क्रिया में जुट गए। कुछ दिन पहले ही फिल्मों और टीवी में काम कर चुके अभिनेता कुशल पंजाबी ने भी सुसाइड़ कर लिया था।
स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ की अभिनेत्री सेजल शर्मा ने मुंबई में कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी लेकिन चर्चा है कि उनकी पर्सनल लाइफ में कुछ प्रॉब्लम्स थीं साथ ही वह डिप्रेशन में भी चल रही थी। उदयपुर से करीब ढाई साल पहले वह मुंबई पहुंची थी और उसके बाद उन्होनें कुछ टीवी एड्स और सिरीयल में काम किया। वर्तमान में भी वह स्टार प्लस के लिए काम कर रही थी। उन्होनें आमिर खान के साथ एक विज्ञापन में भी काम किया था।