



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2020। गत तीन माह में करीब 50 लोगों के लहू से लाल होने वाला नेशनल हाइवे शनिवार सुबह काला नजर आया। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से करीब 2 किलोमीटर दूर रिलायंस पम्प के सामने दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत में लगी आग में दोनो ट्रकों के केबिन पूरी तरह जल कर खाख हो गए और एक ट्रक में फंसा ट्रक चालक जिंदा जल कर पूरा शरीर ही कोयला बन गया। मौकास्थल पर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने लाइव रिपोर्टिंग की यह सामने आया कि मौके पर पहले से खराब होकर खड़े एक पीओपी से भरा ट्रक खड़ा था। और यही ट्रक हादसे का कारण बना। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि बीकानेर की ओर से आ रहे बजरी से भरे ट्रक के चालक को यह पहले से खड़ा ट्रक नही दिखाई दिया और वह पहले तो इस खड़े ट्रक में पीछे से ओर बाद में सामने से आ रहे ट्रक में भीड़ गया। मौके पर सभी का यही कहना था कि अगर पीओपी के थैलों से भरा ट्रक वहां पहले से खड़ा नही होता तो आज यह हादसा नही होता।


ट्रकों को हटाने के प्रयास जारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी। हादसे के बाद दोनों ट्रक वहां एक दूसरे के भीतर फंस गए और मिट्टी में धंस गए। बजरी से भरा ट्रक ओवरलोड होने के कारण 2 क्रेन भी उसे नही निकाल पाई। बाद में 1 जेसीबी लगा कर ट्रक को खाली करवाया गया और बमुश्किल दोनो ट्रकों को सड़क से हटाया गया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतारें लगती रही। जिन्हें बीच बीच मे जाने का रास्ता देकर यातायात सुचारू रखा गया।