श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 जनवरी 2020। क्षेत्र में लंबे समय से पड़ रही सर्दी में भी गर्मी का अहसास क्षेत्र के मतदाओं के उत्साह से करवा दिया है। सुबह आठ बजे से पहले की जोरदार ठंड में जहां सामान्यता: रोजमर्रा के जीवन में लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे थे वहीं आज मतदान के जोश में आठ बजे से पहले ही लंबी लाईनें मतदान केन्द्रों पर लग गई है। सभी प्रत्याशी अपने अपने सर्मथकों, कार्यकर्ताओं को पहले मतदान करवाने की होड़ में लगे हुए है। सभी का प्रयास है कि पहले अपने पक्के वोटरों का मतदान करवा लिया जाए तो बाद में जोड़ तोड वाले वोटरों को पकड़ा जाए। क्षेत्र में अभी तक सभी बुथों पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया है एवं अभी तक कहीं भी कोई ईवीएम खराब होने की सुचना भी नहीं आई है। देखें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से गांवों में मतदान के फोटो।
श्रीडूंगरगढ़। अतिसंवेदनशील पंचायत रिड़ी में सुबह 8 बजते ही लगी वोटरों की कतारें।
Leave a Reply