10 बजे तक 13.73 प्रतिशत हुवा, जाने कहाँ कितना कम, ज्यादा मतदान हुआ , मतदान की ताजा रिपोर्ट।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जनवरी 2020। आज गांव की सरकार चुनने का चाव ग्रामीणों में खासा नजर आ रहा है। 8 बजे मतदान प्रारंभ के साथ ही मतदान केंद्रों पर खासी रौनक दिखाई दी। सुबह 10 बजे तक 13.73 प्रतिशत मतदान हो गया है। सर्वाधिक मतदान ग्राम पंचायत जोधासर के बूथ संख्या 12 में 27.5 प्रतिशत तथा सबसे कम ग्राम पंचायत कितासर बिदावतां के बूथ नम्बर 78 पर 8 प्रतिशत ही मतदान हुवा है। पूरे पंचायत समिति क्षेत्र में 160844 मतदाता है और अभी तक 21096 मतदाताओं ने मत प्रयोग किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायत बिग्गा में पिता के कंधे पर चढ़ कर आई मूक बधिर मतदाता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायत मोमासर में लगी है मतदाताओं की भारी भीड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में मतदान के लिए इंतजार करते मतदाता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में लगी मतदाताओं की लंबी लाइन।