श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जनवरी 2020। आज गांव की सरकार चुनने का चाव ग्रामीणों में खासा नजर आ रहा है। 8 बजे मतदान प्रारंभ के साथ ही मतदान केंद्रों पर खासी रौनक दिखाई दी। सुबह 10 बजे तक 13.73 प्रतिशत मतदान हो गया है। सर्वाधिक मतदान ग्राम पंचायत जोधासर के बूथ संख्या 12 में 27.5 प्रतिशत तथा सबसे कम ग्राम पंचायत कितासर बिदावतां के बूथ नम्बर 78 पर 8 प्रतिशत ही मतदान हुवा है। पूरे पंचायत समिति क्षेत्र में 160844 मतदाता है और अभी तक 21096 मतदाताओं ने मत प्रयोग किया है।







[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]