April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2021। क्षेत्र के गांव इंदपालसर बास रायकन में करीब 150 घरों की आबादी भीषण पेयजल संकट से जूझ रही है। यहां सभी ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के शीघ्र समाधान नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने विधायक गिरधारीलाल महिया से गांव में नए ट्यूबवेल का निर्माण करवाने की मांग की है जिससे ग्रामीणों को पेयजल मिल सकें। पंचायत समिति सदस्य मदनलाल ने बताया कि गांव में 20 वर्ष पुराना ट्यूबवेल है जिसमें पानी नहीं होने के कारण यह फैल हो गया। इस ट्यूबवेल में कुछ दिन पूर्व नई मोटर भी रखी गई परन्तु पानी नहीं आया। ग्रामीण यहां आस पास के कृषि कुओं से टैंकर मंगवा कर जलापूर्ति कर रहें है। ग्रामीण केसराराम व हंसराज ने बताया कि ट्यूबवेल में एक बूंद पानी नहीं आ रही है और पूरा गांव तीसवारी से बेहाल है। ग्रामीण मोडाराम सुथार, उदाराम, महावीर, गोपालराम, शिवलाल, मोटाराम मेघवाल सहित सभी ग्रामीणों ने विधायक को व विभाग को पत्र लिखकर नया ट्यूबवेल बनाने की मांग करते हुए समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!