May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अक्टूबर 2021। सरकारी तंत्र में रोजाना रंगे हाथों भ्रष्टाचारी पकड़ें जा रहें है परन्तु निचले स्तर तक भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा चुका है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत जालबसर में भ्रष्टाचार से आहत ग्रामीण आज उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी से जांच कर न्याय करने व राहत दिलवाने की मांग करने पहुंचे। बता देवें बाड़ ही खेत को खाए अर्थात जब सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों व जरूरतमंदों को दिलवाने वाले जिम्मेदार ही वो हक खा जाएंगे तो जरूरतमंद कहां जाएंगे.? ऐसा वाकया सामने आया क्षेत्र के गांव जालबसर में। यहां ग्राम सहायक पर ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं के लाखों रुपए का गंभीर गबन करने के आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने प्रशासन को पत्र देकर बताया कि नन्दराम डोटासरा निवासी बिरमसर में ग्राम सहायक के पद पर कार्यरत हैं जिसने ग्रामवासियों के सरकारी योजनाओं के रूपयों को कुटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने तथा अपने जानकारों के खातों में ट्रांसफर कर दिए है। आरोप में बताया गया कि मृत व्यक्तियों व काल्पनिक लोगों के नाम से जॉब कार्ड बनाकर डोटासरा ने भुगतान अपने परिवार के लोगों के बैंक खातों में डाल कर उठा लेना बताया है। ग्रामीणों ने डोटासरा के गत चार सालों में ग्राम पंचायत में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से आने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के आए रुपयों की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। ग्रामीणों ने जब सरकारी योजनाओं के रुपये खाते में नहीं आने की बात डोटासरा से कही तो जवाब में दबंगाई दिखाने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों ने अपने स्तर ऑनलाइन खातों का पता करवाया तो लाखों के गबन की बात सामने आने का दावा कर रहें है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सहायक को ओलमा देने पर किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने देने की बात कहते हुए गांव में दबंगाई करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!