May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अक्टूबर 2021। राज्य सरकार के महत्वकांक्षी अभियान प्रशासन गांवो के संग ओर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत क्षेत्र के नेता और अधिकारी जनता के दर पर पहुंच कर उनके काम कर रहे है। सोमवार को क्षेत्र की 2 ग्राम पंचायत सोनियासर मिठिया ओर सोनियासर शिवदानसिंह में केम्प आयोजित हुए। दोनो जगहो पर आवासीय पट्टे, जन्म प्रमाण पत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा पॉलिसी आदि प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इन कैम्पो मे एसडीएम डॉक्टर दिव्या चौधरी की अगुवाई में 19 विभागों के अधिकारी, कार्मिक मौजूद रहे। क्षेत्रीय विधायक गिरधारी लाल महिया ने भी दोनो कैम्पो का निरीक्षण किया और जनता से रूबरू हुए।

शहर में पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में हो रहे है काम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रशासन शहरों के संग अभियान सोमवार को कस्बे के वार्ड 3 के हनुमान भवन में आयोजित किया गया। जिसमें ईओ भवानी शंकर व्यास की अगुवाई में कार्मिक तैनात रहे। यहां 5 टीकाकरण, 16 चिरंजीवी योजना, 4 विभिन्न प्रमाण पत्र, 26 लोगो की स्वास्थ्य जांच, 12 बाल विकास पंजीयन, 18 मातृत्व योजना, 13 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 2 पट्टा नवीनीकरण कार्य किये गए। जलदाय विभाग द्वारा 5 ओर बिजली विभाग द्वारा 2 समस्याओं का मौके पर निदान किया गया। यहां केम्प में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद रजत आसोपा आदि भी पहुंचे और जनहित के कार्यो में ततपरता रखने को कहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कैम्पो में लाभान्वित को प्रमाण पत्र देते विधायक महिया ओर एसडीएम दिव्या चौधरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर मिठिया में ग्रामीणों ने राणासर तक 4 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण करने की मांग की। (फोटो- भंवरलाल जोशी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!