April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। हिंदू नववर्ष को धूमधाम से मनाने का उत्साह हर गांव व जन जन में छाया हुआ है। सूडसर उपतहसील में नववर्ष पर धर्मयात्रा का आयोजन होगा एवं मोमासर, बांदनु, तोलियासर में रैलियां निकाली जाएगी और गांव पूनरासर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नववर्ष की शुरूआत सामूहिक तोलियासर पैदल यात्रा के साथ होगी। सुबह छह बजे भैंरू भक्त मंडल द्वारा आडसर बास भैंरूजी मंदिर से यात्रा रवाना होगी। इसी क्रम में बुधवार शाम भव्य जागरण का आयोजन कस्बे के गौरव पथ पर संत प्रकाशदास महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। कस्बे के स्वर्णकार माताजी मंदिर में मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा नववर्ष के मौके पर बुधवार प्रतिपदा से 30 मार्च राम नवमी तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से 9 बजे तक सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया जाएगा। सिंधी मोहल्ले में प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं नवरात्रा स्थापना की जाएगी। यहां पर ध्वजारोहण के साथ दो दिवसीय चेटीचंड कार्यक्रम की शुरूआत भी होगी।। नववर्ष के स्वागत में घरों में उल्लास का माहौल है और नागरिक घरों में विशेष पूजन अर्चना कर नववर्ष का स्वागत करेंगे। विहिप के साथ सहयोगी दल बजरंग दल व दुर्गावाहिनी की सदस्यों ने पताकाओं का वितरण प्रारंभ कर दिया है। करीब दो लाख पताकाओं का वितरण किया जाएगा। व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल है। वहीं नववर्ष की पूर्व संध्या पर हाईस्कूल रोड़ पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसमें कस्बे की सभी सुंदरकांड मंडलियों के कलाकारों ने सामूहिक रूप से अपनी प्रस्तुियां दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित सुंदरकांड में शामिल हुए हिदुत्ववादी कार्यकर्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामूहिक रूप से सभी सुंदरकांड मंडलिया दे रही है अपनी प्रस्तुतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामूहिक सुंदरकांड पाठ में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रृद्धालू, ज्योत के कर रहे है दर्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नववर्ष के प्रथम दिवस पर सुबह छह बजे तोलियासर के लिए रवाना होगा पैदल यात्री संघ।

सूडसर उपतहसील में सजेगी झांकिया, निकलेगी शोभायात्रा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूडसर उप तहसील के सभी गांवों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। सोमवार को देराजसर गांव में पोस्टर का विमोचन कर प्रचार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर समाजसेवी रिखाराम लेघा, शंकरदास स्वामी, कानाराम भादू, नेताराम भादू,पदमाराम लेघा जोगीराम भादू, धनदास स्वामी,कानदास स्वामी,रमेश कुमार, हरिनारायण, महावीर प्रसाद सारस्वा, गणेश तावणियां, अंकित मोदी, मनोज सारस्वा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। देराजसर के बाद टेऊ-सूडसर, दुलचासर, गोपालसर गांव में इस धार्मिक आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। आयोजन समिति के पवन स्वामी, ओमप्रकाश सारस्वा ने बताया कि नव संवत्सर पर बुधवार प्रात: सात बजे मुख्य बाजार टेऊ से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। विभिन्न देवी-देवताओं की सजीव झांकियां सजाई जाएगी एवं पुष्प वर्षा के साथ यह भव्य शोभायात्रा दुलचासर, गोपालसर, देराजसर, टेऊ-सूडसर होते हुए सूडसर हनुमान बाबा के दरबार में पहुंचेगी। जहां हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना, हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ ही बाबा की महाआरती का आयोजन कर नववर्ष मंगलमय होने की प्रार्थना की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!