श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से कुछ खास खबरें पढें एकसाथ एक नजर में।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से मंगलवार की खास खबरें पढें एक साथ।

विधायक ने पुजारियों के विलोपित नामों को पुनः राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का मुद्दा उठाया विधानसभा में

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। मंगलवार को क्षेत्रिय विधायक गिरधारीलाल महिया विधानसभा में जम कर गूंजें, विधानसभा में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों को मुआवजे एवं विशेष पैकेज की मांग पर स्थगन प्रस्ताव लाने के मुद्दे पर जहां स्पीकर सीपी जोशी द्वारा अनुमती नहीं दी गई तो महिया ने जम कर विरोध जताया। व इस विरोध के चलते स्पीकर ने मार्शलों द्वारा महिया को विधानसभा से बाहर करवा दिया। बाद में महिया पुन: विधानसभा में पहुंचें एवं तारांकित प्रश्न के माध्यम से पुजारियों के विलोपित नामों को पुन: राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग उठाई और राजस्व मंत्री से पूरक प्रश्न किये। महिया के प्रश्न पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने राजस्व विभाग द्वारा 13 दिसम्बर 1991 के परिपत्र को परिभाषित करते हुए ही पुजारियों को मंदिर मूर्ति की भूमि पर संरक्षक के रूप में लाभ देने के संबंध में 28 दिसम्बर 2020 का परिपत्र जारी किए जाने की बात कही एवं इस परिपत्र के माध्यम से पुजारियों को संरक्षक के रूप में मंदिर मूर्ति की भूमि के विकास के लिए बिजली-पानी के कनेक्शन, फसल खराबे की स्थिति में अनुदान सहायता, कृषि विभाग की योजनाओं में अनुदान प्राप्त करने जैसी सुविधाएं प्रदान किए जाने की जानकारी दी। साथ ही मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पुजारियों के विलोपित नामों को पुनः राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का कोई भी प्रस्ताव वर्तमान में विभाग में विचाराधीन नहीं है। इस पर विधायक महिया ने पुजारियों के विलोपित नामों को पुन: राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की।

शिशु भारती शिक्षण संस्थान में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पौधे वितरण कर मनाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। मंगलवार को कस्बे की शिशु भारती शिक्षण संस्थान विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के उपलक्ष में वन विभाग एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम  और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन विभाग के सीताराम सिद्ध और इंद्रचंद एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना ने मिलकर छात्र-छात्राओं को सहजन, गुलमोहर, तुलसी, कालमेग, अश्वगंधा आदि पौधों का वितरण किया एवं इन पौधों के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने वन विभाग टीम का आभार जताया।