श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। पूरे अंचल में युवतियां व महिलाएं गणगौर पूजन में व्यस्त है। गली गली गीत गूंज रहें है और युवतियां गणगौर पूजन कर झूम रही है। गणगौर की हल्दी मेंहदी के आयोजन हो रहें है और घर घर बनोरा निकालते हुए सामूहिक भोज के आयोजन हो रहें है। परंपरा निर्वहन में आधुनिक रंग भी नजर आ रहें है। आप भी देखें क्षेत्र भर से उत्साही युवतियों व महिलाओं के फोटो।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीश्याम मंडली की गणगौर सखियों ने हल्दी पर की सुदंर सजावट।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंडली की सभी महिलाओं व युवतियों ने पीले रंग के की साड़ियों में सजधज कर लगाई गणगौर को हल्दी।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अलसुबह निकल पड़ती है युवतियां दूब, फूल व फूलड़े लेने, चारों तरफ छाई है रौनक।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर बास में युवतियों व महिलाओं ने मनाया गणगौर की हल्दी का उत्सव।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पीले रंग में सजधज कर मांगा अखंड सुहाग, लगाई गणगौर को हल्दी।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास वार्ड नंबर 18 में रामचंद्र बिहानी के घर पर पूजी जा रही है गणगौर। गीतों पर झूम रही है युवतियां, शीप्रा, लवली, आरती, वर्णिका सुलोचना, विजयलक्मी, खुशबू, रेखा, कामाक्षी, चंचल, मानवी, मधु, दिव्या, नंदनी, बुलबुल।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पश्चिम बंगाल की पारंपरिक वेश भूषा में सजधज कर भारती, चांदनी, जयश्री, वंदना, माया, सोनल, बसंती, आस्था, मोनिका, दीक्षा, पार्वती ने मनाया गणगौर की हल्दी का उत्सव।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवतियों ने गणगौर का मायरा भरा, और साफा पहन कर गाए गीत।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास में चंपालाल आसोपा परिवार व झंवर परिवार ने मिलकर गणगौर के मायरे की सुदंर तैयारियां की गई।