श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 सितबंर 2020। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय महाविद्यालय के तीसरे वर्ष में प्रवेश के साथ ही छात्र चुनाव की आहट प्रारम्भ हो गई है और इसी के साथ छात्र संगठनों की सक्रियता की सरगर्मियाँ भी नजर आने लगी है। छात्र हित में छात्र संगठन जुट गए है व महाविद्यालय की समस्याऐं उठाने के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी छात्रों को जोड़ने का प्रयास करने लगे है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तहसील क्षेत्र में ऑनलाईन सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया है। अभियान को प्रारम्भ करते हुए जिला सहसंयोजक महेन्द्र राजपूत ने बताया कि कोरोना संकटकाल में परिषद से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए ऑनलाईन अभियान प्रारम्भ किया गया है। राजपूत ने बताया कि परिषद ने जोधपुर प्रान्त में एक लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने के लिए सदस्यता ऑनलाईन की जा रही है। उन्होनें आज कई युवाओं को ऑनलाईन सदस्यता दिलवाई और अभियान को प्रारम्भ किया। अभियान को प्रारम्भ करने के दौरान महावीर पारिक, मुकेश स्वामी, योगेश पारिक, राष्ट्र प्रताप, रोहन शर्मा, अनिल सोनी, अजय पुनियां, जयप्रकाश, और प्रताप राजपुरोहित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
वहीं छात्र संगठन एसएफआई ने प्रकृति बचाने के संकल्प के साथ गांव सातलेरा में पौधरोपण किया। संगठन के युवाओं ने गांव के श्मशान भूमि व राजकीय विद्यालय में छायादार पेड़ो की पौध लगाई। युवाओं ने इन्हें बड़ा होने तक पालने की जिम्मेदारी भी ली। इस दौरान एसएफआई ग्राम कमेटी अध्यक्ष रामधन जाखड़, मुकेश भूंवाल, महेंद्र जाखड़, जयनारायण भुंवाल, बीरबल जाखड़, राकेश जाखड़, दिनेश, राकेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।