April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अगस्त 2022। छात्र संगठनों के लिए बीती रात कयामत की रात की तरह बीती है और सारी रात इधर से उधर वोट फेरने के लिए फोन पर फोन किए गए है। गांवो के वोटों के लिए सरपंच से लेकर अपनी पार्टी के समर्थकों तक फोन किए गए है। छात्र संगठनों के समर्थित दलों के दिग्गजों ने कमान संभाली और चुनावी रणनीति बना कर अपने प्रयास झोंक दिए है। पार्टियों के छोटे बड़े नेता सहित छात्र नेता के परिजन भी प्रचार में कूद पड़े व पूरी ताकत जीत के लिए लगा दी है। कौनसे गांव से कौनसी गाड़ी मतदाता लेकर आएगी की तैयारी की गई व गांवों में मतदाताओं के पड़ौसियों तक फोन किए गए है। मौके पर पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अगुवाई में अनेक पार्षद व भाजपाई खड़े है। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, विमल भाटी, यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, सरपंच सुनील मलिक सहित दलों के समर्थक मौजूद है। तीनों संगठन सभी छात्र मतदाताओं से संपर्क हो जाने के दावे कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एनएसयूआई के साथ कांग्रेस के दिग्गज खड़ें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एबीवीपी के छात्रों का हौसला बढ़ा रहें है भाजपा नेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसएफआई के समर्थक छात्र नेता खड़े नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!