May 21, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2022। पूरे राजस्थान में महाविद्यालय चुनाव का जोश व उत्साह नजर आ रहा है वहीं राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में चुनाव उत्साह के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहें है। 75 प्रतिशत से अधिक मतदात हो चुका है और तीनों संगठन अपने अपने प्रयासों में जुटें है। गांवो से वोट लाए जा रहें है और बता देवें महाविद्यालय में 484 छात्र छात्राएं है जिनमें से 280 छात्राएं और 204 छात्र है। ऐसे में चुनाव की दिशा छात्राएं ही तय करेगी और बाजी उनके हाथों में है। पहली बार हो रहें चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो छात्राएं प्रत्याशी है और एक छात्र प्रत्याशी है।
दे रहें है पहचान पत्र, प्रशासन है सजग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मतदान का समय एक बजे तक है और कॉलेज स्टाफ द्वारा मौके पर पहचान पत्र देने के लिए कांउटर बनाया गया है। यहां जिन छात्र छात्राओं द्वारा पहचान पत्र नहीं लिया गया है वे पहचान पत्र लेकर अपने मत प्रयोग कर रहें है। कॉलेज में 3 बूथ बनाएं गए है और छात्र प्रत्याशियों के एंजेट भी बूथ पर बैठे है।
प्रशासन है सजग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रशासन सजग है और उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी भी मॉनिटरिंग कर रही है। मौके पर तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, थानाधिकारी वेदपाल शिवराण पुलिस जाप्ते के साथ तैनात है। महाविद्यालय के चारों तरफ गलियों को बैरीकेट्स लगा कर बंद कर दिया गया है और चारों तरफ पुलिस जवानों को तैनात कर किया गया है। कॉलेज प्राचार्या डॉ आभा ओझा स्वयं सभी व्यवस्थाएं देख रही है और चुनाव अधिकारी महावीर नाथ के निर्देशन में चुनाव कार्य किए जा रहें है। विद्यार्थी मतदाता का फोन गेट के बाहर ही रखवाया जा रहा है और पहचान पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं छात्र संगठनों के समर्थकों को 100 मीटर दूर रोका गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महाविद्यालय में तीन बूथ बनाएं गए है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी बूथों पर प्रत्याशी एजेंट भी बैठे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 75 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महाविद्यालय में मौके पर दिए जा रहें है मतदाता पहचान पत्र।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!