April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2022। सोमवार को दिन भर अनेक धार्मिक अनुष्ठान हुए और क्षेत्र भर में वैशाख पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना की व गौशालाओं में दान पुण्य किया। पीपल के वृक्षों में जल डलवाया गया और पानी के घड़े दान दिए गए। वैशाख पूर्णिमा के मौके पर आज गांव कोटासर गांव की श्रीकरणी गौ सेवा समिति गौशाला में गौ माताओं को तरबूज महाप्रसाद का भोग लगाया गया। समिति के अगर सिंह पड़िहार ने बताया कि सूडसर के ओम प्रकाश सोनी की ओर से 4 क्विंटल तरबूज, समाजसेवी मांगीलाल माकड़ की स्मृति में उनके पुत्र ओम प्रकाश माकड़ (सुथार) टेऊ सूडसर की ओर से 4 क्विंटल तरबूज एवं कोटासर के पुजारी मंगलाराम जोशी की स्मृति में उनके परिजनों की ओर से एक क्विंटल तरबूज‌ गौशाला को भेंट किए गए। गांव इंदपालसर की दानेश्वर गौशाला में सोमवार को सेवादार मेघराज सांवतसर, रामकरण जाखड़, चेतनराम सोनी, धनराज सोनी, गुमाना राम जाखड़, सुरेंद्र कुमार तवानिया, भागीरथ राम, नंदू तावनियां ने बुध पुर्णिमा के पर्व पर गौ माताओं को तरबूज खिलाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इंदपालसर में सेवादारों ने गौमाता को खिलाएं तरबूज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर में गौसेवा में पूर्णिमा को तरबूज का भोग लगाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में लोग गौशालाओं में पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!