April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2022। ग्रामीण क्षेत्रो में सदस्य किसानों को बिना ब्याज के लोन, लोन माफी योजनाओं में सबसे पहले, सबसे अधिक लाभ, रियायती दरों पर यूरिया, बीज आदि की उपलब्धता ओर लाभांश में हिस्सेदारी देने वाली ग्राम सेवा सहकारी समितियां क्षेत्र में किसान हितों की रक्षा करने की नींव है। इस नींव को ओर मजबूत कड़ते हुए क्षेत्र के चार गांवो में नई सहकारी समितियों के गठन की अनुमति ओर आदेश सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार द्वारा निकाले गए हैं। क्षेत्र के गांव पुण्दलसर, बेनिसर, राजेडू ओर जालबसर में अब तीन नई समितियों का गठन हो सकेगा और इन समितियों को पंचायत द्वारा भवन, निःशुल्क भूमि ओर केंद्रीय सहकारी बैंक दवाइया फंड की व्यवस्था की जाएगी। इनके सहित जिले में कुल 11 नई समितियों का गठन किया जाएगा। यह निणर्य जिला कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में भेजे गए प्रस्तावों की अनुशंसा में लिया गया है। इस निर्णय के बाद इन गांवो के सैंकड़ो किसानो को सीधा लाभ मिल सकेगा और किसानों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!