गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ में 19 स्थानों पर लगेंगे टीके, देखें कौन- कौन से गांव है शामिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2021। आज जीरो टीकाकरण के बाद कल गुरुवार को क्षेत्र में एक बार फिर बम्पर वैक्सिनेशन होगा। विभाग ने क्षेत्र के 19 स्थानों पर टीकाकरण की तैयारी कर ली है। इन सेंटरों पर कोविशिल्ड के प्रथम डोज 1080,  दूसरे डोज के 2520 टीके लगेंगे तथा इन सभी स्थानों पर कुल 3600 टीके ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के द्वारा लगेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़, सत्तासर, लाखनसर, सुरजनसर, धीरदेसर चोटियान, कुंतासर, इंदपालसर सांखलान, नोसरिया, बरजांगसर, सोनियासर गोदारण, कल्याणसर नया, लिखमीसर उत्तरादा, राजेडू, टेऊ, सालासर, बेनिसर, शेरुणा, मणकरासर में टीके लगाएं जाएंगे। बता देवें विभाग के इस चार्ट पर जिला प्रशासन की मुहर शाम तक लगेगी।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2021। आज जीरो टीकाकरण के बाद कल गुरुवार को क्षेत्र में एक बार फिर बम्पर वैक्सिनेशन होगा। विभाग ने क्षेत्र के 19 स्थानों पर टीकाकरण की तैयारी कर ली है। इन सेंटरों पर कोविशिल्ड के प्रथम डोज 1080, दूसरे डोज के 2520 टीके लगेंगे तथा इन सभी स्थानों पर कुल 3600 टीके ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के द्वारा लगेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़, सत्तासर, लाखनसर, सुरजनसर, धीरदेसर चोटियान, कुंतासर, इंदपालसर सांखलान, नोसरिया, बरजांगसर, सोनियासर गोदारण, कल्याणसर नया, लिखमीसर उत्तरादा, राजेडू, टेऊ, सालासर, बेनिसर, शेरुणा, मणकरासर में टीके लगाएं जाएंगे। बता देवें विभाग के इस चार्ट पर जिला प्रशासन की मुहर शाम तक लगेगी।