श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2021। बादलों के आसमान में छा जाने और बिना बरसे इन्हें ऊपर से निकलते देख बारिश को तरसते किसानों के दिल बैठने लगे है। ग्रामीण व किसान अब इन बादलों से बरस जाने की अरदास कर रहें है। ग्रामीण व किसान विभिन्न परंपरागत उपक्रम कर रहें है वहीं आज गांव जैतासर में ढोल नगाड़ों के साथ इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए वैदिक मंत्रों के साथ आहुतियां देते हुए हवन किया गया। पूरे गांव के ग्रामीणों ने इस सामूहिक आयोजन में बढ़ चढ़ कर योगदान किया व भाग लिया। इस दौरान संरपच प्रतिनिधि सहीराम नायक, केसरगर गुसाईं, डूंगरदास स्वामी, बद्रीप्रसाद शर्मा, बजरंगदास स्वामी, जगदीश प्रसाद प्रजापत, बीरबल शर्मा, श्रवण शर्मा, रामेश्वर खिलेेरी, गिरधारी शर्मा, बीरबलदास स्वामी, जेसाराम गोदारा, बनवारीदास स्वामी, तिलोकदास स्वामी, बिरबलगर गुसाईं, सुरजगर गुसाईं, सावरगर गुसाईं, मालगर गुसाईं, गोपाल गोदारा, मोहनदास स्वामी, जगदीश स्वामी उपस्थित रहें व सभी व्यवस्थाएं संभाली। ग्रामीणों ने बताया कि किसान अब बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहें है और सभी नागरिक गर्मी व उमस से राहत के लिए बादलों से आस लगाए बैठे है। कुछ स्थानों को छोड़ कर मानसून के बादल अभी तक क्षेत्र में जमकर बरसे ही नहीं है। अगर विभाग की माने तो 23 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय होगा। हालांकि मंगलवार रात बादल छाए रहें व सुबह तक बरसने की उम्मीद बंधाए रखी परन्तु अब शाम होते होते धूप निकल आई है।





