श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2021। बिहार के अररिया जिले के फोरबेसगंज निवासी मनीष पाठक जो कि एयू बैंक में कोम्प्लाईंस हैड है वो गत 17 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ एयू बैंक की ब्रांच में पदभार ग्रहण करने पहुंचे थे। लेकिन श्रीडूंगरगढ़ आने के साथ ही उनके मन में एक टीस बैठ गई और इसका कारण रहा उनका पर्स खो जाना। मनीष पाठक ने बताया कि पर्स में नकद तो एक रूपया भी नहीं था लेकिन आठ बैंकों के विभिन्न डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं वोटरआईडी कार्ड के खो जाने के कारण उसे खासी दिक्कतें हो रही थी। ऐसे में बैंक के ही साथी कार्मिक नितिन दर्जी ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित खबर को पढ़ा एवं मनीष पाठक को सूचना दी कि उनका पर्स प्रताप बस्ती निवासी रामकरण नायक को मिला हुआ है एवं श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में खबर का प्रकाशन हुआ है। इस पर मनीष पाठक एवं नितिन दर्जी रामकरण के पास पहुंचें एवं रामकरण ने व्यक्ति को चेहरा आधार कार्ड से मिलान कर पर्स उनके सुपुर्द कर दिया। मनीष पाठक ने रामकरण नायक एवं श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार जो जताया और साथ ही श्रीडूंगरगढ़ के प्रति सुनहरी एवं मददगार क्षेत्र के रूप में यादें भी अपने हृदय में संजो लेने की बात कही।



