May 4, 2024
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 96 वर्षीय डूंगरराम सारस्वत ने लगवाई वैक्सीन,  क्षेत्रवासियों को दी प्रेरणा। (इस फोटो को खबर से ऊपर स्थान दिया गया है क्योंकि ये आज की सबसे बड़ी जरूरत वैक्सीन लगवाने की प्रेरणा देते बुजुर्ग का सम्मान है। पूरी खबर पढ़ें नीचे)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जनवरी 2022। सोमवार को कस्बे के 96 वर्षीय बुजुर्ग डूंगरराम सारस्वत ने कोरोना का बूस्टर डोज लगवा कर क्षेत्र को टीकाकरण की प्रेरणा दी। सारस्वत ने इस उम्र में समाज के मार्गदर्शन का धर्म निभाते हुए नागरिकों से टीकाकरण की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि आने वाला कल व समाज के सभी परिवार टीकाकरण से ही सुरक्षित होंगे। सीएचसी स्टाफ ने उनकी सराहना करते हुए टीकाकरण कक्ष की बजाय नीचे आकर सारस्वत को टीका लगाया।
आज क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व यूपीएचसी सहित गांव मोमासर, जालबसर, कितासर, बाना, धनेरू, मिंग्सरिया में 15 प्लस, 18 प्लस, व बूस्टर डोज लगेंगे। यहां कोविशील्ड व कोवैक्सीन के दोनों डोज लगाए जाएंगे। गांव आडसर, सत्तासर, लाखनसर, ऊपनी, जाखासर नया, दुसारणा पीपासरिया, शेरुणा, समन्दसर, पूनरासर, डेलवां, गुसाईंसर बड़ा, बिंझासर, लोढेरा में 15 प्लस को कोवैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। गांव सातलेरा, हथाना जोहड़, बिग्गा, रिड़ी, कल्याणसर नया, जाखासर पुराना, सांवतसर, राजेडू, गोपालसर, दुलचासर, लखासर, बेनिसर, पुंदलसर, मणकरासर में कोविशील्ड के 18 प्लस व बूस्टर डोज लगाए जाएंगे।
बच्चे हो रहें है शिकार, सभी को करें प्रेरित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि कोरोना के नए रिसर्च से सामने आ रहा है कि जो तीसरी लहर में कोरोना संक्रमित हो रहें है वे सभी शीघ्र स्वस्थ हो रहें है और ये वैक्सीन के कारण संभव हुआ है। तीसरी लहर में बच्चे भी चपेट में आ रहें है इसलिए सभी नागरिक स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ अन्य नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!