May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में टीकाकरण स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। तिसरी लहर की खबरों ने नागरिकों को चिंतित कर दिया है और कामगार युवा शीघ्र टीकाकरण करवाना चाहते है। सप्ताह में एक दिन करीब ढाई से चार हजार के लगभग टीके पूरे उपखंड के लिए प्राप्त होते है जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित होते हैं। कई गांवो में सरपंच व ग्रामसेवक ने टीकाकरण स्थल पर होने वाली झड़पों के कारण वहां जाना ही बंद कर दिया है। कहीं कहीं टीके के लिए होने वाली झड़पों के कारण एक ही दिन में टीकाकरण को तीन से चार बार रोकना पड़ रहा है और स्थिति सामान्य होने पर पुन टीकाकरण किया जा रहा है। ग्रामीण शिविरों में कभी 60, 90 कभी 120 डोज प्राप्त हो रही है जिसके लिए ग्रामीण आपस में उलझ पड़ते है। तो कई गांवो में युवा व्यापक टीकाकरण की मांग कर रहें है। गांव बाडेला, बिग्गा, लिखमादेसर, जेतासर, रिड़ी, बाना, सोनियासर मिठिया, उदरासर, मोमासर के युवाओं ने कहा कि हम क्षेत्र के सभी नेताओं से अपील करते है कि वे टीकाकरण की मांग सरकार से करें। युवाओं का आरोप है कि राज्य व केन्द्र दोनों सरकारें ही टीकाकरण को बढ़ा कर जनता को सुरक्षित करने में तत्परता नहीं दिखा रही है ऐसे में हर गांव से टीकाकरण की मांग उठनी चाहिए ताकि सरकार के कानों तक पहुंच सकें। बता देवें पूरे राज्य भर में टीकाकरण धीमी गति से ही चल रहा है जबकि शीघ्र सघन टीकाकरण की जरूरत है। बता देवें क्षेत्र में दोनों टीके लगवाने की संख्या अभी पचास हजार को भी पार नहीं कर पाई है और पहला करीब टीका एक लाख दस हजार को लगाया जा चुका है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी सभी दलों के नेताओं से अपील करता है कि क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार से टीकों की मांग करें।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी न्यूज के साथ व्यूज जानने के लिए आज ही आप जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाओं में भी टीके के लिए झड़पें नजर आ रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में टीका स्थल के स्कूल से बाहर तक लगी कतार। (12अगस्त को)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में टीकाकरण के दौरान 12 अगस्त की फ़ोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!