May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लंबे समय से फ्रेक्चर, दर्द और हड्डी रोगों के लिए कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों को मजबुरी में बीकानेर या जयपुर जाकर ईलाज लेना पड़ता है। सामान्य चोट, हल्के एक्सीडेंट, छोटे मोटे फ्रेक्चर में भी लोगों को बडे शहरों तक भागने में इलाज से कहीं ज्यादा रूपए आने जाने में खर्च करने पड़ रहे थे। लेकिन अब क्षेत्रवासियों को श्रीडूंगरगढ़ शहर में ही आर्थो स्पेशलिस्ट की नियमित सेवांए मिल सकेगी। अब क्षेत्र के निवासी अपने समय व धन, श्रम को बचाते हुए क्षेत्र के धन्वंतरी हॉस्पिटल में हड्डी सम्बंधी रोगों का सम्पूर्ण ईलाज करवा सकते है। क्षेत्र में पहली बार हड्डी की सभी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. विकास मित्तल द्वारा ईलाज किया जा रहा है। हॉस्पिटल निदेशक देवेंद्र पालीवाल ने बताया कि बेंगलोर के अपोलो हॉस्पिटल में अपनी सफलतम सेवांए देने के बाद श्रीडूंगरगढ़ धन्वन्तरी हॉस्पिटल में आए डॉ. मित्तल एमबीबीएस, डीएनबी(आर्थो), एमएनएएमएस, एफआईएएस, फैलोशिप इन जोंईट रिप्लेसमेंट सर्जर, फैलौशिप इन आर्थोस्कोपी एंड स्पोर्टस मेडिसन आदि डिग्रियों में प्रशिक्षित है। डाक्टर विकास मित्तल ने बताया कि अब सुबह 10 बजे से 2 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक नियमित सेवांए एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवांए उपलब्ध रहेगी। अब धन्वंतरी चिकित्सालय में ही सभी प्रकार के फ्रेक्चर, कमर व कंधा दर्द, घुटनों के दर्द का सम्पूर्ण ईलाज, जोड़ो व हड्डी के दर्द का ईलाज, जोड़ में इंजेक्शन लगाना, हाथोंहाथ प्लास्टर, जोड़ प्रत्यारोपण, कुल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण, जन्मजात टेढ़े पैरों का ईलाज, दूरबीन द्वारा घुटनें की गद्दी का ऑपरेशन व रस्सी का ऑपरेशन, गठिया रोग का ईलाज, बिना टांके के हड्डी का ऑपरेशन, घुटने व कूल्हे का अत्याधुनिक तकनीक से सफल ईलाज किया जा रहा है। चिकित्सालय निदेशक देवेन्द्र पालीवाल ने बताया कि अब तक इनके लिए नागरिकों को बीकानेर या जयपुर भागना पड़ता था परन्तु अब धन्वन्तरी में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई है। अब क्षेत्रवासियों को सामान्य दरों पर उच्च स्तरीय उपचार मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!