श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2023। मूंगफली की फसल में पानी की जरूरत और पूरी बिजली के लिए प्रदर्शन करते किसान, क्षेत्र में लगातार नजर आने लगे है। कल जैसलसर जीएसएस के बाहर किसानों ने विरोध प्रदर्शन के बाद आज गांव नोसरिया के जीएसएस को किसानों ने घेर लिया है। यहां नारेबाजी करते हुए किसान पूरे वोल्टेज के साथ पूरी बिजली की मांग करते हुए माताजी मोड़ फीडर को अलग करने की मांग कर रहें है। राजेंद्र नोसरिया ने बताया कि नोसरिया जीएसएस से माताजी मोड फीडर अलग करने की स्वीकृति 22 नवंबर 2022 में हो गई व विभाग ने कार्य प्रारंभ करते हुए 8 पोल भी लगा दिए। विभाग ने अब लंबे समय से काम बंद कर रखा है। किसानों की मांग है कि ये कार्य शीघ्र करवा कर विभाग बिजली आपूर्ति व्यवस्था में शीघ्र सुधार करें। किसान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस जीएसएस में चार गांवों के किसानों के कनेक्शन है जिससे बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि 46 डिग्री तापमान की गर्मी में परेशान किसान प्रदर्शन कर रहें है। प्रदर्शन में ओमप्रकाश, रामकिशन गोदारा, मुखराम सारण, रणजीत सिंह, नेताराम, फुसाराम गोदारा, सांवरमल प्रजापत, देवीलाल गोदारा सहित अनेक किसान भाग लेते हुए नारेबाजी कर रहें है।