May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2023। राजकीय अस्पताल, मुख्य बाजार, बालिका विद्यालय, स्टेट बैंक, सब्जी मंडी, पोस्ट ऑफिस व स्टेडियम की मुख्य सड़क पर फैले गंदे पानी से निजात दिलवाने की गुहार नेता प्रतिपक्ष के साथ पार्षदों ने उपखंड अधिकारी से की। अंजू पारख ने कहा कि ऑवरफ्लो चैंबर व नालियों के कारण शहर की इन मुख्य गलियों से गुजरना दुभर हो गया है। स्कूली छात्राओं से लेकर मरीज व आमजन सैंकड़ों की संख्या में इससे रोजाना परेशान हो रहें है। पारख ने मानसून से पहले नालों व चैंबरों की सफाई करवाने की बात कही जिससे मानसून आने पर पानी निकासी हो सकें। पारख ने कहा कि अधिकारियों की शिथिलता के कारण आमजन बुरी तरह से परेशानी झेलने को मजबूर है। उन्होंने उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन देते हुए मौका निरीक्षण की बात कहते हुए कार्मिकों को पाबंद करने की मांग की। इस दोरान रमेश कुमार प्रजापत, दाऊद अली, संदीप मारू, प्रह्लाद सोनी, युसुफ चूनगर, मनोज पारख मौजूद रहें व नेता प्रतिपक्ष की मांगों का समर्थन करते हुए सफाई व्यवस्था दुरस्त करवाने की बात कही। सभी ने बेहाल सफाई व्यवस्था के फोटो भी चौधरी को उपलब्ध करवाए। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने पालिका से संवाद के साथ शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

अपना वोट पोल जरूर करें।
[yop_poll id=”2″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!