May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मई 2024। राष्ट्रगौरव महाराणा प्रताप की जयंती पर गुरूवार को क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां घूमचक्कर स्थित करणी ला कंसल्टेंसी में आयोजित कार्यक्रम में एडवोकेट रणवीरसिंह खीची ने महाराणा प्रताप के शौर्य एवं राष्ट्र्रप्रेम, स्वाधीनता को देश के युवाओं के लिए आज भी प्रेरणीय बताया। इस मौके पर विजय जैन, एडवोकेट केके पुरोहित, एडवोकेट मनोज स्वामी, केवल वर्मा, मनीष सुथार, गोपाल ओझा आदि ने भी पुष्पांजलि देकर महाराणा प्रताप को नमन किया। इसी प्रकार कस्बे के मुख्य बाजार स्थित लैग्वैज ट्री इंग्लिश एकेडमी में महाराणा प्रताप जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राज सर ने विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप के जीवन के बारे में जानकारियां दी एवं उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में अनेकों कष्ट पाकर भी अपने सिद्धांतों पर अड़िग रहने को कहा। बच्चों ने भी महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं जयकारे लगाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। करणी ला कंसल्टेंसी में महाराणा प्रताप को किया नमन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लैंग्वैज ट्री इंग्लिश एकेडमी में बच्चों को बताया महाराणा प्रताप के जीवन के बारे में।

 

error: Content is protected !!