खेत में काम करते बिगड़ी तबियत, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2023। खेत में काम करते हुए एक किसान की तबियत बिगड़ गई और पीबीएम अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। गांव जैसलसर निवासी 47 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र गणेशाराम मेघवाल की गुरूवार सुबह खेत में काम करते हुए अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आए और यहां से चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर पहुंचते ही ओमप्रकाश की मौत हो गई। मृतक के 21 वर्षीय पुत्र रामलाल ने मर्ग दर्ज करवाई है। हेड कांस्टेबल आवड़दान ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।