May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 नवबंर 2022। कल से सोमवार व मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ के धनवन्तरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन होगा। शिविर में सभी तरह की जांचे रियायती दरों पर की जाएगी। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मित्तल व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिति राय मित्तल की सेवाएं रोगियों को मिल सकेगी। सभी प्रकार के फ्रेक्चर का ईलाज, कमर व कंधा दर्द घुटनों के दर्द का ईलाज, सभी जोड़ो और हड्डी के दर्द का ईलाज, जोड़ में इंजेक्शन लगाना, हाथों हाथ पलास्टर, जोड़ प्रत्यारोपण कुल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण जन्मजात टेढ़े पैरों का ईलाज दूरबीन द्वारा घुटनें की गद्दी का ऑपरेशन व रस्सी का ऑपरेशन गठिया रोग का ईलाज, बिना टांके के हड्डी का ऑपरेशन, घुटने व कुल्हे का अत्याधुनिक तकनीक से सफल ईलाज के लिए रोगी संपर्क कर सकते है। वहीं गर्भवती महिलाओं की जांच व ईलाज, नॉमर्ल डिलीवरी व सिजेरियन, बच्चेदानी का ऑपरेशन, निसंतान दंपति का संपूर्ण इलाज, दुरबीन द्वारा जांच व ऑपरेशन कॉपर टी, नसबंदी, माहवारी रोग, लेपोस्कोपी से पीड़ित महिला मरीज लाभ उठा सकती है। अस्पताल संचालक मांगीलाल सारण ने बताया कि शिविर के दौरान दो दिनों में सभी तरह की जांचों पर विशेष छूट दी जाएगी। ये जानकारी देते हुए सारण ने बताया कि अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डॉ राधेश्याम, प्रत्येक बुधवार को फिजीशियन डॉ राजेश कुमार मारू, प्रत्येक गुरूवार को सर्जन डॉ साहिल मिठ्ठा व माह के पहले व तीसरे रविवार को नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ तुशार जैन की सेवाएं भी उपलब्ध रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!