हाइवे पर हादसा दो ऊंट गाड़े और कार में टक्कर, वाहन हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त, क्षेत्र के दो युवक हुए घायल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2023। सेरुणा से कुछ आगे नापासर थाना इलाके में हाइवे पर देर रात करीब 2 बजे सड़क दुर्घटना में एक ब्रेजा कार दो ऊंट गाड़ों से टकरा गई। दोनों ऊंट गाड़े बीकानेर की ओर जा रहे थे और कार भी जयपुर से बीकानेर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ऊंट गाड़े में सवार पूनरासर निवासी 25 वर्ष लिखमाराम पुत्र मालाराम मेघवाल, 22 वर्षीय सरदाराराम पुत्र करनाराम मेघवाल घायल हो गए व उन्हें 108 से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। कार सवार मामूली चोटिल हुआ व वह जयपुर के बताया जा रहा है। भाजपा नेता मुकेश ओझा सहित अनेक राहगीरों ने लकड़ियों के नीचे दब गए कराहते ऊंटों को भी निकाल कर जान बचाई। लखासर टोल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर वाहनों को हटा कर सड़क का रास्ता साफ करवाया। इस संबंध में थाने में कोई एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं हुई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर टोल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर सड़क साफ करवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन मलबे में बदल गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊंट गाड़ा सवार पूनरासर निवासी दो युवक हुए घायल