अवैध शराब बेचने की फिराक में युवक, आया पुलिस की गिरफ्त में, शराब जप्त, मामला दर्ज।।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2023। हैड कांस्टेबल हवासिंह की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे अवैध देशी शराब जप्त कर ली। हवासिंह गुरूवार शाम को टीम के साथ गश्त पर निकले तो उन्हें घुमचक्कर के पास सूचना मिली कि बीदासर रोड पर एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो शराब का कट्टा लेकर खड़ा 37 वर्षीय भगवानाराम जाट निवासी लिखमीसर उतरादा सफेद कट्टा लिए खड़ा था। पुलिस को देख वह भागने लगा तो पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ा। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उससे 48 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त किए व थाने में मामला दर्ज किया।