श्रीडूंगरगढ़ में कल होंगे तीन बड़े सामाजिक आयोजन।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2023। क्षेत्र में कल शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज, सैन समाज, राजपूत समाज द्वारा तीन बड़े सामाजिक आयोजन किए जाएंगे।
लक्ष्मीनारायण मंदिर में होगा सप्तमी उत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरसेठ लक्ष्मीनारायण मंदिर में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज द्वारा कल अचला सप्तमी का उत्सव धूमधाम से किया जाएगा। शाकद्वीपीय ब्राह्मण सेवा समिति के प्रचार प्रसार मंत्री योगेश मथुरिया ने बताया कि इस पवित्र दिवस को सूर्य पूजा, सूर्य हवन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम समाज द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा। समाज बन्धु उत्साहपूर्वक आयोजन की तैयारियों में जुटें है।
सैन समाज करेगा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन, समाज होगा एकत्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में स्थित श्रीसैन मंदिर में सैन समाज द्वारा कल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने बताया कि आज शाम हवन एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा व कल सुबह मंदिर के पुनर्निर्माण का लोकार्पण किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष विमल भाटी ने बताया कि समारोह सुबह 7 बजे शुरू होगा और समाज के नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किशनाराम नाई व विशिष्ट अतिथि जिला एव सेशन न्यायाधीश शंकर लाल मारू होंगे। प्रदेश अध्यक्ष नाई जागृति मंच के कमल किशोर नाई, डॉ. रविकांत मारू, हंसराज जाखड़, अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

तनसिंह जन्म शताब्दी वर्ष उत्सव का होगा आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह जन्म शताब्दी वर्ष उत्सव कल दोपहर सवा बारह बजे रघुकुल राजपूत छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में मनाया जाएगा। इस मौके पर संघ संरक्षक भगवान सिंह उपस्थित रहेंगे व समाज बंधुओं को प्रेरणा देंगे। समाज के मौजिज नागरिक आयोजन की तैयारियों में जुटे है व बड़ी संख्या में राजपूत समाज के नागरिक उत्सव में भाग लेंगे।