





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 अप्रेल 2020। कस्बे में 30 वर्षीय युवक ने कर्ज से परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक के घर में इस समाचार से कोहराम मच गया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि युवक मनोज कुमार पुत्र लिच्छुराम मेघवाल निवासी वार्ड नम्बर 11 प्रताप बस्ती ने आज दोपहर तीन बजे के आसपास फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आज दोपहर युवक घर से निकला व कस्बे से रेलवे पटरियों की ओर महावीर माली के खेत में किकर के पेड़ पर रस्सी से फंदा बना कर झुल गया। पुलिस को प्राप्त् जानकारी के अनुसारी आत्महत्या का प्रथम दृष्टया कारण युवक का कर्जें में डूबा होना सामने आया। पुलिस ने शव को श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवाया है।