श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अप्रेल, 2020। तेरापंथ धर्मसंघ में अखिल संघ स्तर पर अपने सर्मपण भावों से विशेष स्थान बनाने वाले कस्बे के वरिष्ठ श्रावक कन्हैयालाल छाजेड़ का स्वर्गवास बुधवार को नई दिल्ली में हो गया। विदित रहे कि छाजेड़ पूर्व में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद आदि संघीय संस्थाओं का नेतृत्व कर चुके थे एवं वर्तमान में तेरापंथ विकास परिषद के संयोजकीय पद का दायित्व निभा रहे थे। आपकी संघ सेवाओं व संघपति के प्रति श्रद्धाभावों के कारण आपको युवक रत्न, शासनसेवी एवं समाज भूषण जैसे विशिष्ट अंलकरण एवं संबोधन भी प्राप्त हुए थे। छाजेड़ द्वारा आचार्यश्री तुलसी, आचार्यश्री महाप्रज्ञ एवं आचार्यश्री महाश्रमण की अनुशासना में सेवा की गई एवं अनेकों सामाजिक सरोकारों से जुडे हुए थे। छाजेड़ के स्वर्गवास पर ना केवल श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेरापंथ समाज बल्कि समस्त समाजों में शोक की लहर छा गई है। श्रीडूंगरगढ टाइम्स भी कस्बे के गौरव श्री कन्हैयालाल छाजेड़ के निधन पर छाजेड़ परिवार के प्रति संवेदनाएं एवं दिवंगत आत्मा के भावी आध्यात्मिक विकास की कामना करता है।