श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ कृषि मंडी में सेनेटाइज कक्ष बनाया गया है और सभी किसान उसमें से गाड़ी सहित सेनेटाइज होकर मंडी में प्रवेश कर रहें है। मंगलवार को पूरी मंडी को प्रशासन ने फायर बिग्रेड से सेनेटाइज करवाया। किसानों के लिए बार बार हाथ धोने व मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य किया गया है। सभी मंडी व्यापारियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व मास्क प्रयोग अपने कार्मिकों से करवाने के निर्देश दिए गये है। कृषि मंडी में प्रति दुकानदार भी दो पास जारी किए गये है तथा आड़तिया माल की लिमिट 50 क्विंटल रखी गयी है। दुकानदारों को दो पास आने वाले किसान के लिए दिए गए है।
किसान की एंट्री पास से ही होगी।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। अधिक भीड़ नहीं हो और सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके इस लिए मंडी में प्रति व्यापारी किसान के लिए दो पास दिए गए है। किसान संबंधित व्यापारी से फोन पर बात करके अपने आने की सूचना देवें उसके बाद ही अपना माल मंडी मे लेकर आए। क्योंकि व्यापारी मंडी गेट पर किसान को पास पहुंचाऐंगे उसके बाद ही किसान मंडी में प्रवेश कर सकेंगे। बार बार हाथ धोने व सेनेटाइज की सुविधा मंडी में की गयी है। किसानों से मंडी व्यापारी मास्क पहन के आने का आग्रह भी करेंगे। श्रीडूंगरगढ प्रशासन व मंडी प्रशासन लॉकडाउन का पालन करवाने का प्रयास कर रहे है व किसानों से इसमें सहयोग करने की अपील कर रहे है।
