April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जनवरी 2021। टैंक विजयंत को सम्मानीय जीवनदान दिया है श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बाना के अनुभवी मिस्त्री व युवाओं ने। श्रीडूंगरगढ़ में ऐसी मिसाल सामने आई है जहां बिना नेताओं व प्रशासन के सहयोग के युवाओं ने अपने स्तर पर समस्या का समाधान कर लिया है। टाइम्स के साथ जाने ये पूरी कहानी- भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद गौरवशाली टैंक “विजयंत” को 7 मार्च 2020 को शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क बीकानेर में शहीद के सम्मान में तैनात किया गया। शहीद के पिता कन्हैयालाल सिहाग के प्रयासों से सेना ने टैंक विजयंत दे तो दिया परन्तु इसे मरम्मत की खासी आवयश्कता थी, टैंक का मडगार्ड टूटा हुआ था, रंग रोगन नहीं था। शहीद के परिवार ने जिलाप्रशासन व यूआईटी कार्यालय, मंत्रियों के कार्यालय में कई बार चक्कर काटे व टैंक की मरम्मत करवाने की मांग की। परिवार के नेता व प्रशासन के रवैये से निराश हो जाने पर बाना गांव के एडवोकेट लूणाराम बाना व भगवानराम बाना के आर्थिक सहयोग से बाना गांव के ही अनुभवी मिस्त्री निर्मल सुथार व ओम सुथार ने मिल कर विजयंत टैंक की मरम्मत कर दी है। टैंक पर चढ़ने के लिए नई सीढ़ियां, मडगार्ड का नवीनीकरण, रंग रोगन का कार्य इनके द्वारा किया गया है। अब टैंक अपनी शान के साथ बीकानेर म्यूजियम चौराहे पर स्तिथ शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क में तैनात है। शहीद परिवार की और से सीताराम सिहाग ने इन युवाओं के प्रयास के लिए आभार प्रकट किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टैंक का टूटा मडगार्ड भी मरम्मत कर दी बाना गांव के 2 अनुभवी मिस्त्रियों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाना के इन नागरिकों ने टैंक विजयंत को नया जीवनदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!