April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जनवरी 2021। कस्बा पूरी तरह से कोहरे की चपेट में है और हल्की बूंदाबांदी ने जमीन को गीला कर दिया है। मंगलवार की सुबह कस्बे के टैक्सी स्टैंड के अगले चौराहे पर अचानक बिजली के खंभे पर शार्ट सर्किट हुआ और बिजली का तार टूट कर नीचे गली में गिर गया है। गीली जमीन में करंट से नागरिक घबरा गए परन्तु सुकून ये है की सुबह सुबह किसी हादसे से शहर बच गया है। यहां पास ही एक कॉमर्स क्लास भी चलती है जहां बच्चों की खासी आवाजाही रहती है। तार गिरने के अगले ही चौराहे पर एक पार्टी का कार्यालय भी खुला हुआ है। खासी रौनक वाली गली में चिंगारियां उठते देख नागरिक सहम गए और जागरूक नागरिक हरिप्रसाद लखोटिया ने विभाग के कर्मचारी को फोन कर बिजली कटवाई है। फिर भी यहां आस पास की महिलाएं ध्यान रख रही है कि कोई तार को ना छु जाए। विभाग ने शीघ्र मौके पर आकर दुरस्त करने की बात कही है परन्तु नागरिकों को शिकायत है कि ये शहर की गलियों में इस तरह की घटनाओं पर कब लगाम लग सकेगी क्योंकि इससे बड़ी दुर्घटना घटित होने की आशंका से मनों में डर रहता है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाएं एहतियात के तौर पर गीली जमीन होने के कारण निगरानी करते हुए आने जाने वालों को तार से दूर रहने की हिदायत दे रही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर की एक मुख्य गली में शार्ट सर्किट के बाद चिंगारियां छोड़ते तार नीचे गिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!